BhojpuriApp

पीएम किसान सम्मन निधि 20वां की किस्तः इस तारीख को अकाउंट में

 भाई पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आने वाले ₹2000 का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी धान की रोपाई का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर प्रधानमंत्री समय से ₹2000 भेज देते हैं तो उनके लिए एक बड़ी सहायता हो जाएगी | | किसान भाई 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं | मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपका इंतजार खत्म हुआ अब डेट फिक्स हो चुका है और ₹2000 बैंक खाते में भेजने का प्रोसेस कंप्लीट भी हो चुका है| आप चेक भी कर सकते हैं कि आपका क्या स्टेटस है |आपका पैसा आने वाला है या नहीं आने वाला है| नीचे मैं आपको तरीका भी बता रहा हूं कि आप कैसे चेक करेंगे कि आपका पैसा आएगा या नहीं आएगा|

कैसे चेक करना है कि आपका पैसा आएगा या नहीं?

 मैं जैसे आपको नीचे बता रहा हूं आपको इसी तरह से फॉलो करना है और आप भी आप अपने पेमेंट का स्टेटस चेक कर पाएंगे

1. सबसे पहले https://pfms.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर आपको दाहिने तरफ ऊपर कोने में थ्री लाइन का ऑप्शन मिलेगा आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है|
3. वहां आपको payment status का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
4. उसके बाद से नीचे dbt status tracker का ऑप्शन मिल जाएगा यहां पर क्लिक करना है
5. फिर कैटेगरी में Select ऑप्शन पर क्लिक करना है और PM Kisan को सेलेक्ट कर लेनी है
6. उसके बाद से एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर लिखा रहेगा Enter application ID तो यहां पर आपको पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर( registration number) डाल देनी है
7. उसके बाद से नीचे Captcha भरनी है फिर Search पर क्लिक कर देना है उसके बाद से नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपका पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा|

 क्या वास्तव में 20वां किस्त ₹4000 का आने वाला है?

 देखिए सोशल मीडिया पर दुनिया भर का हो हल्ला हो रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि का राशि को बढ़ा दिया गया है जो राशि पहले मात्र ₹2000 आ रहा था अब इसे बड़ा करके 4000 कर दिया गया है| दोस्तों यह सिर्फ एक अटकल है अफवाह है ऐसी कोई सच्चाई नहीं है मैं खुद चेक किया हूं मेरा जो पेमेंट स्टेटस है वह प्रक्रिया हो चुका है और वहां पर मात्र ₹2000 दिख रहा है तो यह बिल्कुल गलत बात है यह भ्रामक बात है यहां पर कोई सच्चाई नहीं है कि 20th किस्त ₹4000 का आने वाला है बिल्कुल यह बात कंफर्म है कि 20वां किस्त आपको ₹2000 मिलने वाले हैं|

पीएम किसान सम्मन निधि 20th किस्त कब खाते में आ रहा है?

 सामान्य रूप से पिछले जितने भी किस्तें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया है वह कहीं ना कहीं जन समूह को संबोधित करते हुए जारी किया है तो इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जिले मोतिहारी को 18 जुलाई को विजिट करने वाले हैं और यही से बटन दबा करके किसान भाइयों के खाते में ₹2000 भेजने का प्रोसेस शुरू करेंगे यानी 18 जुलाई को ही प्रधानमंत्री किसान भाइयों के खाते में ₹2000 भेजना शुरू कर देंगे|

Written by - Shekh Mohammad

Likes (0) comments ( 0 )
2025-07-11 15:04:08

Please login to add a comment.


No comments yet.