
Ration Card New Update: राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने का नया तरीका
अगर आप भी अपने राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना चाहते हैं तो ब्लॉग को आपको निशित रूप से पढ़ना चाहिए क्योंकि इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कैसे एप्लाई करना चाहिए जिससे राशन कार्ड में नाम जल्दी से जल्दी जुड़ जाए तो इस ब्लॉग में मैं आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जो दो तरीके हैं दोनों ही तरीके बताने जा रहा हूँ|
राशन कार्ड में नाम जोड़ने का ऑनलाइन तरीका
सबसे पहले मैं आपको राशन कार्ड में आनलाइन नाम जोड़ने का तरीका बता दे रहा हूँ तो इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद से आपको यहाँ सर्च बार में मेरा राशन 2.0 ( Mera ration 2.0 )करके सर्च कर लेनी है सर्च करने के बाद से यह अपलिकेशन आपके सामने आ जाएगा आपको इसे इंस्टाल कर लेनी है इंस्टाल करने के बाद से जब आप इसे ओपन करेंगे यह application आपसे कुछ permission मांगेगा आपको allow कर देनी है| उसके बाद से भाषा select कर लेनी है फिर नीचे next पर click करना है उसके बाद से फिर से यहाँ get started पर click कर देना है click करने के बाद से यहाँ पर आपको आधार कार्ड का number डाल करके registration कर लेनी है उसके बाद से आपको चार अंकों का Mpin Generate कर लेना है फिर आप इस application में login हो जाएंगे| login होने के बाद से यहाँ पर आपको Manage Family Detail का Option है आपको यहाँ पर click करना है क्लिक करने के बाद से आपके रासन कार्ड मैं जितने सदस्य का नाम है पूरा लिस्ट दिख जाएगा| अब यहीं पर दाहिने तरफ ऊपर में Add New Member का ऑप्शन है आपके यहां Add New Member पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद से यहां पर देख सकते हैं कि 9 Step में कंप्लीट करने के लिए फॉर्म आ जाएगा तो उसको कंप्लीट कर लेंगे सबमिट करेंगे तो ऑनलाइन आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा
नया नाम जोड़ने का ऑफलाइन तरीका
अब राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जो दूसरा तरीका है मैं आपको ये बता दू तो ये तरीका offline का है देखिए करना ये है कि जिस व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम जुड़वानी है वो process कर देंगे और उसके बाद से आपको एक receipt दे देंगे उस receipt को ले लेना है और आपको अपने तहचील में जानी है वहाँ पर आपको खादे आपूर्टी भी भाग में जानी है आप किसी से पूछ लेंगे अगर आपको नहीं पता है तो आप किसी मुन लिए हर एक ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक की नियुक्ति की गई है तो आपको रोजगार सेवक से मिलना है और आपको अपना आधार कार्ड लेना है लेकिन यहाँ पर सर्थ यह है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी जुड़ पाएगा और इसी तरीके से अगर आप करेंगे तभी आपके राशन कार्ड में नया नाम जुड़ पाएगा अगर आप यह सोचते हैं कि आनलाइन करके जैसा कि आप यूट्यूब पर लोग बताते हैं और वो सब करके आपका नाम जुड़ जाएगा तो ऐसा नहीं होने वाला है|
Please login to add a comment.
No comments yet.